राष्ट्रपति विधवा और आदिवासी होने से उन्हें संसद भवन के उद्घाटन में न बुलाना, यह सनातन धर्म है क्या ?
उदयनिधि स्टालिन का भाजपा से प्रश्न !
मदुराई ( तमिळनाडु ) – संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ । भाजपा ने तमिळनाडु से पुरोहित बुलाए थे । उनकी उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ; लेकिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नही दिया; कारण वे आदिवासी हैं । यही है क्या आपका सनातन धर्म ? हम इस विरोध में अपनी आवाज उठाते रहेंगे, ऐसा विधान तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने किया है । उदयनिधि स्टालिन यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
Tamil Nadu minister and DMK leader #UdhayanidhiStalin raised questions over President #DroupadiMurmu not being invited to the inauguration of India's new Parliament building.#NewParliamentHouse | @PramodMadhav6https://t.co/xNo7BtJMqN
— IndiaToday (@IndiaToday) September 20, 2023
संपादकीय भूमिकाप्रत्येक बात को सनातन धर्म से जोडने का प्रयास करनेवाले उदयनिधि को सनातन धर्म द्वेष की चिंता हुई है, ऐसा ही इससे दिखाई देता है ! |