युक्रेनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा हिन्दुओं का योगाभ्यास एवं ध्यानधारणा !

युद्ध से पीडित प्राण मुठ्ठी में लिए बैठी जनता को शांति मिलने हेतु लिया निर्णय

की‍व (यूक्रेन) – रूस से हो रहे बम वर्षाव के कारण प्राण मुठ्ठी में लिए अनेक यूक्रेनी नागरिक अब हिन्दुओं के योग एवं ध्यानधारणा का आश्रय ले रहे हैं । देश के बडे-बडे शहरों में अनेक लोग आज सवेरे-सवेरे योगाभ्यास करने के लिए एकत्र आ रहे हैं । योगाभ्यास का ऐसा ही  एक केंद्र  है डोनेस्क प्रांत का क्रामटोरस्क शहर ! वर्षभर में ३ दिन लोग यहां के एक तलघर में एकत्र होते हैं और सात्त्विक संगीत लगाकर  ध्यानधारणा एवं योगाभ्यास करते हैं ।

५२ वर्षीय योग प्रशिक्षक सेरही जालोजनी ने इस संदर्भ में कहा है कि यहां की जनता का बाहरी जगत बहुत अशांत होने से कुछ-कुछ घंटों पश्चात हो रहे बमविस्फोटों से उनका मन और अधिक अशांत हो जाता है । यहां के लोग शांति के लिए व्याकुल हो गए हैं । योगाभ्यास करने से ही उनके मन को शांति मिल रही है ।

संपादकीय भूमिका 

  • एक ओर पश्चिमी जगत हिन्दू धर्म की अद्वितीय सीख के कारण नतमस्तक होकर उसे स्वीकारने से अपने जीवन में शांति और आनंद अनुभव होता है, तो दूसरी ओर भारत में हिन्दू उसकी ओर पीठ फेर कर आधुनिकता का ढोंग रचते हैं !
  • सनातन धर्म नष्ट करने की भाषा करनेवाले राजकीय नेताओं को इस संबंध में क्या कहना है  ?