मणिपुर में छुट्टी पर आए सैनिक की सिर में गोली मारकर हत्या !
३ सशस्त्र आक्रमणकारियों ने अपहरण करने के उपरांत की हत्या !
इंफाल (मणिपुर) – यहां के इंफाल पश्चिम जिले के खुनिंगथेक गांव में छुट्टी पर आए एक सैनिक की हत्या कर दी । सैनिक का नाम सेर्टो थांगथांग कोम था । वह कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में सेना की ‘संरक्षण सुरक्षा कॉर्प्स’ में कार्यरत था ।१७ सितंबर को पुलिस को यहां उसका मृतदेह मिला । पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार ३ सशस्त्र आक्रमणकारियों ने सेर्टो थांगथांग कोम के घर में घुसकर उसका अपहरण किया । उसके उपरांत उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी ।
(सौजन्य : IndiaTV)
मणिपुर में ३ मई से हिन्दू मैतेई तथा ईसाई कुकी आतंकवादी के बीच चल रही हिंसा में अभी तक १७५ लोगों की मृत्यु हुई है ।