संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के मानचित्र में पाकव्याप्त कश्मीर भारत में दिखाने से पाक आगबबूला !
संयुक्त अरब अमीरात से मांंगा उत्तर !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने १० सितंबर को एक वीडियो प्रसारित कर भारत-मध्य-पूर्व देश-यूरोप-अमेरिका के आंतरराष्ट्रीय आर्थिक महामार्ग का मानचित्र दिखाया था । उसमें पाकव्याप्त कश्मीर और अक्साई चीन भारत में दिखाए गए । जब आंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई मानचित्र प्रदर्शित किया जाता है, तब वादग्रस्त भाग अलग दिखाया जाता है; परंतु इसमें ये दोनों भाग भारत में दिखाने पर पाक ने संयुक्त अरब अमीरात से इस संदर्भ में उत्तर मांगा है । विशेष बात यह है कि इस विषय में चीन ने कोई आक्षेप नहीं लिया । देहली में हुई ‘जी-२०’ परिषद में भी यही मानचित्र दिखाया गया था, तब भी चीन ने कोई आक्षेप नहीं लिया । संयुक्त अरब अमीरात ने पाक के आक्षेप की अनदेखी की । इससे पूर्व भी वर्ष २०१९ में भारत द्वारा कश्मीर को विशेषाधिकार देनेवाली कानूनी धारा ३७० हटाने पर संयुक्त अरब अमीरात ने भारत का अंतर्गत प्रकरण बताते हुए उस पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी ।
सौजन्य : न्यूज एक्स
संपादकीय भूमिकासंयुक्त अरब अमीरात से उत्तर मांगने की क्या पाक की पात्रता भी है ? जो सत्य है, उसे कोई मान्य कर रहा हो, तो उसमें गलत क्या है ? |