कोलीकोड (केरल) में निपाह वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण २४ सितंबर तक शिक्षा संस्थान बंद
निपाह के कारण अभी तक २ लोगों की मृत्यु !
कोलीकोड (केरल) – यहां निपाह वायरस का संक्रमण बढने से २४ सितंबर तक विद्यालय, महाविद्यालय, और कोचिंग बंद रखने का आदेश प्रशासन की ओर से दिया गया है ।यहां निपाह वायरस के ६ रोगी मिले हैं तथा उनके संपर्क में आने वालों की संख्या १ सहस्र ८ हो गई है । जिनमें ३२७ स्वास्थ्य कर्मचारियों का समावेश है । निपाह के कारण यहां अभी तक २ लोगों की मृत्यु हुई है । रोगियों में एक ९ वर्ष का बच्चा भी शामिल है ।
#Nipah Virus in #Kerala : All educational institutions in Kozhikode to remain shut till Sept 24
Live Updates: https://t.co/PWQ8EONFUH pic.twitter.com/hrgjW0jT0m
— The Times Of India (@timesofindia) September 16, 2023
१. ‘इंडियन काऊंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च’ के महासंचालक राजीव बहल ने बताया कि, निपाह के कारण होने वाली मृत्यु की मात्रा ४० से ७०% है । कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु की तुलना में यह मात्रा बहुत अधिक है । कोरोना के कारण मृत्यु दर २ से ३% ही थी ।
२. निपाह के संबंध में केरल के लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने और पक्षियों के संपर्क में आने वाले कच्चे भोजन पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी गई है ।