श्रीलंका की नौसेना ने भारत के १७ मछुआरों को बंदी बनाया !
श्रीलंका की समुद्री सीमा में घुसपैठ कर मछली पकडने का आरोप
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका की समुद्री सीमा में घुसपैठ कर मछलियां पकडने के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने १७ भारतीय मछुआरों को बंदी बनाया । उनकी ३ नौकाएं भी जब्त की गई हैं । श्रीलंका के उत्तरी जाफना में काकरथिवू द्वीप पर श्रीलंका की नौसेना ने यह कार्यवाही की ।
Sri Lankan Navy arrests 17 Indian fishermen and seizes 3 trawlers for alleged poaching in territorial waters.#SriLanka #FishermenArresthttps://t.co/jZn8Pyf3S8
— Telangana Today (@TelanganaToday) September 14, 2023
संपादकीय भूमिकाश्रीलंका अथवा पाकिस्तान की समुद्री सीमा में कथित घुसपैठ कर मछली पकडने से इन देशों की नौसेनाएं भारतीय मछुआरों को हमेशा ही बंदी बनाती हैं । इस पर अभी तक उपाययोजना न, निकालना यह पिछले ७५ वर्षों से सभी सरकारों के लिए लज्जास्पद ! |