श्रीराममंदिर के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने हेतु दक्षिण कोरिया इच्छुक !

नई देहली – दक्षिण कोरिया के लिए अयोध्या ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है । दक्षिण कोरिया के भारत के राजदूत चांग जे-बोक ने अयोध्या के श्रीराममंदिर के उद्घाटन के संदर्भ में कहा कि ‘भारत सरकार निमंत्रण दे तो दक्षिण कोरिया समारोह में सम्मिलित होगा ।’ चांग जे-बोक ने आगे कहा, ‘‘कोरियन पौराणिक कथाओं के अनुसार अयोध्या की एक भारतीय राजकन्या हमारे राजकुमार से विवाह करने के लिए कोरिया गई थी । कोरिया में अयोध्या को ‘अयुधा’ कहते हैं । भारत एवं कोरिया के संबंध २ सहस्र वर्षों से भी पुराने हैं ।’’

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी वर्ष २०१८ में आई थीं अयोध्या !

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जंग-सुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वर्ष २०१८ में अयोध्या आई थीं । उस वर्ष ६ नवंबर को हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं । उन्होंने अयोध्या में रानी सुररत्ना के नवीन स्मारक का भूमिपूजन किया था । ये वही रानी सुरीरत्ना हैं, जिनका कोरिया के राजा से विवाह हुआ था । राजा से विवाह होने के उपरांत वे रानी हू ह्वांग-ओके के नाम से जानी जाने लगीं ।