अफगानिस्तान में पाकिस्तानी मुद्रा प्रतिबंधित की जाएगी !
काबुल (अफगानिस्तान) – सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह से अपने दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अफगानी मुद्रा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहत देना आरंभ किया है । वहां शीघ्र ही पाकिस्तानी मुद्रा का उपयोग प्रतिबंधित किए जाने की संभावना है ।
PAK से रिश्ते-नाते तोड़ रहा अफगानिस्तान, करेंसी पर बैन लगाने की तैयारीhttps://t.co/FYbuDZKCtP
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 12, 2023
सेंट्रल बैंक ने कंधार, उरूजगन, हेलमंद, जाबुल तथा डायकुंडी क्षेत्र के लोगों को चेतावनी दी है कि केवल राष्ट्रीय मुद्रा द्वारा ही लेन-देन किया जाना चाहिए । अन्य मुद्राओं का उपयोग करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।