भारत ने अफगानिस्तान में भेजा ५० सहस्र मेट्रिक टन अनाज एवं २०० टन औषधियां !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्रों के ५४ वें मानवाधिकार परिषद में भारत ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान में ५० सहस्र मेट्रिक टन अनाज, तो २८ टन आपातकालीन सहायता की सामग्री, २०० टन औषधियां, टीके एवं अन्य चिकित्सकीय सामग्री भेजी है । साथ ही अफगानिस्तान के महिला पुनर्वसन केंद्रों की ११ सहस्र महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सामग्री भेजी गई है ।
तालिबान और पाकिस्तान में तनातनी के बीच भारत की अफगानिस्तान को बड़ी मदद, कही ये बात#India #afganistan https://t.co/286N0TT6aJ
— India TV (@indiatvnews) September 12, 2023
भारत ने कहा कि अफगानिस्तान भारत का पडोसी देश है एवं उसके विकास में सहयोगी है । दोनों देशों के मध्य ऐतिहासिक संस्कृति हैं । हम अफगानिस्तान की शांति एवं स्थिरता के समर्थक हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत एक हिन्दू बहुसंख्यक देश है एवं वह मुसलमान बहुसंख्यक देश अफगानिस्तान की सहायता कर रहा है; परंतु इस देश में कितने हिन्दू शेष हैं ? इस देश के तालिबानी वहां के मुस्लिमों के साथ भी अमानुषिक व्यवहार कर रहे हैं । ऐसे में हिन्दुओं के लिए अफगानिस्तान का क्या उपयोग ! |