(और इनकी सुनिए…) ‘कनाडा में भारतीय दूतावास बंद करें !’ – कनाडा के खालिस्तानियों की मांग
ओटावा (कनाडा) – ‘सिख फॉर जस्टिस’ इस प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारतीय दूतावास बंद करने की धमकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है । पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जी-२० परिषद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का अपमान करने का आरोप लगाया है । भारत ने दूतावास बंद नहीं किया, तो जस्टिन ट्रुडो के हुए अपमान का बदला लिया जाएगा, ऐसी धमकी दी है ।
‘हम भारत आ रहे हैं…’, कनाडा में बैठे खालिस्तानियों की मोदी और अमित शाह को धमकीhttps://t.co/9GeouM2c53
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 12, 2023
‘जी-२०’ परिषद में भारत और अन्य देशों द्वारा ट्रूडो का अपमान करने का कनाडा के प्रसार माध्यमों का आरोप
‘जी-२०’ परिषद में सहभागी होने के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को भारत और अन्य देशों ने महत्व नहीं दिया और उनका अपमान किया, ऐसा आरोप कनाडा की विरोधी पार्टी और प्रसार माध्यमों ने किया है । कनाडा के एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक समाचार में ऐसा दावा किया गया है कि, ट्रूडो ‘जी-२०’ नेताओं के लिए आयोजित किए रात्रि भोज में भी उपस्थित नहीं हुए । इसके पीछे का कारण कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय में नहीं दिया । दूसरी ओर भारत के साथ द्विपक्षीय चर्चा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूडो को कनाडा में बढ़ती खालिस्तानी कार्यवाहियों पर प्रतिबंध लगाने को कहा ।
#G20 सम्मेलन को लेकर कनाडा के मुख्य विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री को ‘बाकी दुनिया की ओर से बार-बार अपमानित किया गया.#Canada #JustinTrudo #PierrePoilievre #G20Summithttps://t.co/bJ6Qw2chJK
— ABP News (@ABPNews) September 12, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसी मांग को कोई भीख डालेगा क्या ? कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन खालिस्तानियों पर कार्यवाही कर ‘वे इस विषय पर गंभीर हैं’, यह दिखा देना चाहिए ! |