चीन ने भारत की एक इंच भी भूमि नहीं हडपी है ! – लद्दाख के उपराज्यपाल
राहुल गांधी के आरोप को प्रत्युत्तर
लद्दाख – चीन ने भारत की एक इंच भी भूमि नहीं हडपी है, ऐसे शब्दों में लद्दाख के उपराज्यपाल और निवृत्ति ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा ने ‘लद्दाख का बडा भूभाग चीन ने हडप लिया है’, राहुल गांधी द्वारा किए इस आरोप को प्रत्युत्तर दिया । उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय भूमि पर आक्रमण करने का दुःसाहस कोई करेगा, तो उसे कठोर प्रत्युत्तर देने के लिए हमारी सेना तैयार है ।
Not even a square inch’: Ladakh LG refutes China land occupying claim, says Army prepared to give bloody nose https://t.co/KL8bZ9w11c
— Aadit Kapadia (@ask0704) September 12, 2023
उप राज्यपाल मिश्रा ने कहा कि किसी के विधान पर मैं प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता; परंतु जो वास्तविक स्थिति है, उस विषय में मैं बोल रहा हूं । सीमा पर मैंने प्रत्यक्ष जाकर देखा है और उस अनुसार बता सकता हूं कि, हमारी एक इंच भी भूमि चीन ने नहीं हडपी । वर्ष १९६२ में जो हुआ, उस विषय में बोलना निरर्थक है; परंतु अब आखिरी इंच तक हमारा भूभाग हमारे ही अधिकार में है, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया ।