सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए ‘ इंडिया ‘ गठबंधन की स्थापना की गई है !
तमिलनाडु द्रमुक के नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का वास्तविक उद्देश्य सामने लाया !
(द्रमुक का अर्थ द्रविड मुनेत्र कडगम – द्रविड प्रगति संघ है)
चेन्नई (तमिलनाडु) – देश में विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने के एकमात्र उद्देश्य से बनाया गया है । तमिलनाडु में द्रमुक की सरकार में शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने, ऐसा स्पष्ट कहा है । सनातन निर्मूलन सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । (भारत में कोई भी जिहादी आतंकवाद के कारण ‘इस्लाम निर्मूलन ‘, ईसाई मिशनरियों की धर्मांतरण गतिविधियों के कारण ‘ईसाई धर्म निर्मूलन’ के नाम से सम्मेलन करने का साहस नहीं करता; क्योंकि वे इसका परिणाम जानते हैं ! – संपादक) इस वक्तव्य पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जो मन में था वही शब्दों में व्यक्त हो गया´।
रविशंकर प्रसाद: अब सनातन के अपमान पर क्यों है सोनिया खामोश?|Politicians India#ravishankar #sanatan #soniyagandhi #congress pic.twitter.com/BXMHgJwavh
— Politicians India (@Politicians_IND) September 12, 2023
पोनमुडी ने आगे कहा कि, ‘इंडिया’ गठबंधन का उद्देश्य सनातन धर्म के सिद्धांतों के विरुद्ध संघर्ष करना है । इस गठबंधन में सम्मिलित दलों में सहमति हो सकती है; किंतु इनमें से २६ दल सनातन धर्म के विरुद्ध लडाई के लिए संगठित हैं । जब सनातन धर्म को नष्ट करने की बात आती है, तब हम सभी एक सूत्र पर सहमत होते हैं । हम सभी एक ही सिद्धांत की अपेक्षा करते हैं, समानता, सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा लैंगिक समानता । हमारी द्रविड नीति के कारण ही राज्य में महिलाओं को आरक्षण मिला है । इससे पूर्व महिलाओं को घर में बंद रखा जाता था ।
‘सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हम सब एक हैं, I.N.D.I.A का मकसद ही यही है’ विपक्षी गठबंधन के नेता ने किया खुलासा#SanatanaDharma #Controversy https://t.co/woA05Ofs0T
— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2023
पोनमुडी ने किया दलितों का अपमान !
भाषण के समय पोनमुडी ने दर्शकों से पूछा, ‘इस गांव का सरपंच कौन है ? ये अम्मा जो दलित समुदाय से हैं, अनुसूचित जाति से हैं ।’ उन्होंने इस महिला की ओर अपमानजनक दृष्टि से देखते हुए पूछा, क्या आप दलित हैं ? क्या आप अनुसूचित जाति से हैं ? पोनमुडी के भाषण पर यहां उपस्थित लोगों ने तीव्र संताप व्यक्त किया । दलित कार्यकर्ता शालिनी मारिया लॉरेंस ने इस संबंध में ट्वीट किया तथा कहा कि पोनमुडी को इस अपमान के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए । (यह द्रविड नेताओं की दलितों के प्रति वास्तविक मानसिकता को दर्शाता है ! क्या देश के दलित नेता इसका विरोध करेंगे ? – संपादक)
According to SC/ST POA act it is a crime to enquire a Dalit about his caste in Public. Will DMK Gov book Ponmudi under the act? https://t.co/YbHkQUsp2y
— Shalin Maria Lawrence (@TheBluePen25) September 20, 2022
सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहने वाले तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी एवं उनके पुत्र संसद सदस्य गौतम के आवासों पर प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने छापा मारा तथा उनके पास से ४१ करोड ९० लाख रुपए नकद हस्तगत (बरामद) किए । यह कार्रवाई वित्तीय भ्रष्टाचारके प्रकरण में की गई है । (और इनकी सुनिए…) ये भ्रष्ट द्रविड नेता कहते हैं, सनातन को समाप्त करेंगे ! केंद्र की भाजपा सरकार को ऐसे भ्रष्ट नेताओं को बंदी बनाकर कारागृह में डालना चाहिए ! – संपादक |
DMK नेता पोनमुडी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध और उसे खत्म के लिए हुआ है।
यही है घमंडिया गठबंधन का एजेंडा। pic.twitter.com/0SdpeKfneD
— Pooja Kapil Mishra (@poojakapilmisra) September 12, 2023
संपादकीय भूमिका
|