दाऊद ने ‘राहुल’ बताकर हिन्दु दलित लडकी के साथ किया मंदिर में विवाह !
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की ‘लव जिहाद’ की घटना सामने !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में ‘लव जिहाद‘ की नई घटना सामने आई है । यहां के दाऊद नामक एक मुसलमान युवक ने ‘राहुल’ नाम बताकर एक हिन्दु दलित युवती को प्यार के जाल में फंसाया । दाऊद ने पीडित लडकी के साथ मालीपुर के मंदिर में जाकर हिन्दु पद्धतिनुसार विवाह किया ।
पीडित हिन्दु युवती द्वारा प्राप्त जानकारीनुसार दाऊद का परिवार इस्लामी पद्धतिनुसार आचरण कर रहा है । यह बात उसके ध्यान में आई । उसी समय उसे ‘राहुल’ ही प्रत्यक्ष ‘दाऊद’ है, इस बात का पता चला । तत्पश्चात दाऊद ने उसकी पिटाई करना आरंभ किया । दाऊद ने उन पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव डाला । पुलिस ने इस की प्रविष्टि कर अन्वेषण आरंभ किया है ।
(यदि पुलिस ऐसी घटनाओं का अन्वेषण करने की बात दिखा रही है, तो भी यह प्रश्न ही है कि, वे प्रत्यक्ष में कितने अपराधियों को दंड देने का प्रयत्न करते हैं ? अतएव धर्मांध मुसलमान खुले आम से इस प्रकार के कृत्य करते रहते हैं ! – संपादक)
दाऊद ने ‘राहुल’ बन दलित लड़की से मंदिर में की शादी, बेटी के जन्म के बाद मारपीट कर बोला – अब मुस्लिम बनो: जान से मारने की धमकी भी#LoveJihad #AmbedkarNagar #Dalithttps://t.co/cG0LlS9GB6
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 10, 2023
संपादकीय भूमिका
|