नीतू मेहतानी मेमोरियल लाइब्रेरी में युवाओं का हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रबोधन !

श्री. आनंद जाखोटिया

भोपाल (मध्य प्रदेश) – एक शोध के अनुसार हम दिनभर में जो विचार करते हैं, उनमें से ८० प्रतिशत विचारों का वास्तविक जीवन से कुछ लेना-देना नहीं रहता । इन विचारों में हमारी ऊर्जा व्यर्थ होती है । हमें अनेक विचारों से ऊर्जा प्रदान करनेवाले एक विचार पर अर्थात नामजप पर आना होगा । कुलदेवी का नामजप करने से हमारे मन के अनावश्यक विचार कम होने के साथ हमें देवी की कृपा भी प्राप्त होती है । इसका लाभ एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए और जीवन में सफल बनाने में किया जा सकता है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने किया । वे यहां के नीतू मेहतानी मेमोरियल लाइब्रेरी में युवक-युवतियों का तनावमुक्ति एवं सफल जीवन इस विषय पर मार्गदर्शन कर रहे थे । लाइब्रेरी के सचिव श्री. कन्हैयालाल मोटवानी के प्रयासों से व्याख्यान आयोजित हुआ । इस समय श्री. जाखोटिया ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों का बहिष्कार करने का आवाहन करने के साथ इस सर्टिफिकेशन के माध्यम से चल रहे षड्यंत्र के विषय में भी छात्राओं को जानकारी दी ।