‘नासा’ अगले वर्ष चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतरेगा !
वाशिंगटन (अमेरिका) – भारत द्वारा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘चंद्रयान-३’ उतारने के उपरांत अब अमेरिकी अंतरिक्ष शोध संस्था ‘नासा’ भी दक्षिण ध्रुव पर यान उतारने वाली है । वर्ष २०२४ के अंत में यह यान भेजा जाएगा । इस यान से भी एक रोवर बाहर आकर चंद्रमा का अध्ययन करेगा । नासा इस माध्यम से चंद्रमा पर बर्फ की खोज करने वाला है ।
On a roll!
Our VIPER rover prototype is practicing rolling out of its lunar lander at @NASA_Johnson. The rover is set to arrive near the Moon's South Pole in late 2024, near the landing site of future @NASAArtemis astronauts: https://t.co/Ap8V1hj36D pic.twitter.com/JUfw6LJmSH
— NASA (@NASA) September 5, 2023
भारत के ‘चंद्रयान-१’ ने चंद्रमा पर पानी होने की खोज की थी । यह पानी बर्फ के रूप में होने की बात सामने आई थी । यह बर्फ कितनी मात्रा में है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है । इसके लिए चंद्रमा पर प्रत्यक्ष उतरकर जानकारी लेना आवश्यक है ।