‘भारत’ नाम करने का प्रस्ताव आया, तो विचार करेंगे ! – संयुक्त राष्ट्र
नई देहली – देश का अधिकृत नाम केवल ‘भारत’ करने की चर्चा देश में चालू हुई है । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ ऐसा किए जाने के उल्लेख को देखते हुए जनता से भी इसकी मांग होने लगी है । इस पृष्ठभूमि पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से यह प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है । ‘यदि संयुक्त राष्ट्र में ‘भारत’ नाम करने के विषय पर प्रस्ताव आया, तो हम इस पर विचार करेंगे’, ऐसा संयुक्त राष्ट्र के मुख्य सचिव एंटोनियो गुटेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है ।
(सौजन्य : Zee News)
उन्हें इस संबंध में पत्रकारों की ओर से प्रश्न पूछा गया था । इस समय हक ने ‘तुर्कस्थान द्वारा ‘तुर्किए’ नाम रखे जाने की संयुक्त राष्ट्र से मांग करने पर हमने उसे सहमति दी थी’, ऐसा भी बताया ।