सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर सरकार से उत्तर मांगा
‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के विरुद्ध प्रविष्ट अपराध का प्रकरण
नई देहली – मणिपुर सरकार ने देश के संपादकों के संगठन ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । उसके विरुद्ध इस संगठन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है । इस याचिका पर सुनवाई के संदर्भ में न्यायालय ने मणिपुर सरकार से उत्तर मांगा है । इस संगठन ने मणिपुर हिंसा पर एक विवरण प्रस्तुत किया था । इस पर राज्य के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एडिटर्स गिल्ड का विवरण (रिपोर्ट) झूठा एवं बनावटी है तथा गिल्ड के सदस्य राज्य में हिंसा को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रहे हैं । साथ ही इस संगठन पर अपराध प्रविष्ट किया था ।
‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने कहा था कि मुख्यमंत्री सिंह द्वारा मणिपुर की हिंसा का वार्तांकन करने के संदर्भ में हमारे विवरण पर व्यक्त की गई प्रतिक्रिया धमकी के समान है । हमारे संगठन को राज्य एवं देश विरोधी संबोधित करना संतापजनक है ।