फ्रांस में ‘अबाया’ पहन कर आई मुसलमान छात्राओं को वापस भेजा !
(अबाया अर्थात चेहरा छोडकर संपूर्ण शरीर को ढंकने वाला वस्त्र)
पेरिस (फ्रांस) – फ्रांस के सरकारी विद्यालयों में मुसलमान छात्राओं के अबाया पहन कर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है । ऐसा होने पर विद्यालय के पहले दिन ही अबाया पहन कर विद्यालय आई मुसलमान छात्राओं को इसे बदलने के लिए कहा गया; लेकिन इन छात्राओं ने ऐसा करने से मना कर दिया ।
French schools sent dozens of girls home for refusing to remove their abayas , an over-garment from the shoulders to the feet worn by Muslim women.#French #abayashttps://t.co/RT86HIOhr6
— IndiaToday (@IndiaToday) September 6, 2023
लगभग ३०० से अधिक मुसलमान छात्राएं अबाया पहन कर विद्यालय आई थीं । उनमें से ६७ छात्राओं ने अबाया निकालने से मना कर दिया । उन्हें घर भेज दिया गया । इस विषय में शिक्षामंत्री गेब्रियल ने इस बात का समर्थन किया है ।