उत्तराखंड में २ मुसलमान भाईयों ने हिन्दू धर्म स्वीकारा !
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड में पौडी जिले में अरमान एवं इस्माईल नामक २ मुसलमान बंधुओं ने ‘घर वापसी’ (हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश) किया है । ३ सितंबर को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में वेदिक मंत्रोच्चार में हिन्दू धर्म स्वीकारा । अरमान एवं इस्माईल की मां हिन्दू थी । उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दोनों बेटों को कभी भी मस्जिद में नहीं भेजा ।’ अरमान ने कहा, ‘हम जन्म से ही मन से हिन्दू हैं । मेरी दोनों बहनों ने भी हिन्दू लडकों के साथ विवाह किया है ।’
उत्तराखंड के दो मुस्लिम भाइयों ने की घर वापसी: हिंदू थी माँ, लेकिन शौहर ने दिया था धोखा; अरमान और इस्माइल की दोनों बहनों के पति भी हिंदू#uttarakhand #Gharvapasi #hindudharmahttps://t.co/Frl5qSMwEd
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 4, 2023
इस अवसर पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे । दोनों भाई सनातन धर्म में प्रवेश करने पर प्रसन्न हैं । अरमान और इस्लाईल की जहरीखाल क्षेत्र में कपडों की दुकान है । अरमान ने बताया, ‘मेरी मां का नाम सीतादेवी है । ३० वर्ष पूर्व उन्होंने मेरे पिता शम्मी से विवाह किया था । विवाह के पश्चात २ पुत्र और २ पुत्रियों को मां ने जन्म दिया । फिर मेरे पिता का निधन हो गया । मां ने कपडों की बिक्री का व्यवसाय कर, हमारा पालनपोषण किया ।’