पाकिस्तान में अगस्त माह में आतंकवादी आक्रमणों में ८३ प्रतिशत वृद्धि !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – ‘पाकिस्तान इन्स्टिट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्युरिटी स्टडीज’ के ब्योरे (रिपोर्ट) के अनुसार पाकिस्तान में आतंकवादी आक्रमणों में वृद्धि हो रही है । अगस्त में आतंकवादी आक्रमणों में ८३ प्रतिशत वृद्धि हुई है । पाकिस्तान में गत माह में आतंकवादी आक्रमणों की ९९ घटनाएं हुई हैं । नवंबर २०१४ के उपरांत एक माह में आतंकवादी आक्रमणों की यह संख्या सर्वाधिक है ।
#BreakingNews
आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान फिर हुआ बेनक़ाब, PICSS की रिपोर्ट में पाकिस्तान में अगस्त महीने में आतंकवादी हमलों में 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दावा किया गया।#PakistanNews #PICSSReport #militantattacks #augusthighestattacks #Pakistanisecurity @theanupamajha pic.twitter.com/9MjfTWMJ85— News18 India (@News18India) September 4, 2023
१. इस ब्योरे के अनुसार, सर्वाधिक आक्रमण बलुचिस्तान एवं संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफ.ए.टी.ए.) भागों में हुए हैं । बलुचिस्तान में आतंकवादी आक्रमणों में ६५ प्रतिशत और एफ.ए,टी.ए.में १०६ प्रतिशत वृद्धि हुई है । बलुचिस्तान में जुलाई में १७ और अगस्त में २८ आक्रमण हुए । एफ.ए.टी.ए.में जुलाई में १८ और अगस्त में ३७ आक्रमण हुए हैं । ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) एवं उससे अलग हुए आतंकवादी संगठनों ने इन आक्रमणों का दायित्व स्वीकारा है ।
२. पाकिस्तान में वर्ष २०२३ की अगस्त तक २२ आत्मघाती (आतंकवादियों ने अपने शरीर पर बम लगाकर विस्फोट करवाना) आक्रमण हुए । इसमें २२७ लोगों की मृत्यु हुई और ४९७ लोग घायल हो गए ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान ने जो बोया, उसी की फसल है ! आगे यही उसके विनाश का कारण बने, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! |