(और इनकी सुनिए…) ‘देहली में निर्मित फव्वारे शिवलिंग नहीं, अपितु कलाकृति हैं !’ – उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना
नई देहली – उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘देहली में ९ एवं १० सितंबर को होनेवाली जी-२० परिषद की बैठक की पृष्ठभूमि पर निर्माण किए गए फव्वारे शिवलिंग नहीं, अपितु कलाकृति हैं ।’
#EXCLUSIVE: अच्छे काम का क्रेडिट लेने की भी कोशिश की जा रही है?..देखिए, इस सवाल पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने क्या कहा@VidyaNathJha @Mohitomvashisht @LtGovDelhi #Delhi #G20India #G20Summit #G20Summit2023 #G20India2023 pic.twitter.com/JMKGtWNE4Y
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 31, 2023
जी-२० शिखर सम्मेलन बैठक की पृष्ठभूमि पर नगर में सौंदर्यीकरण के एक भाग के रूप में धौला कुआं क्षेत्र में हनुमान चौक पर सडक के किनारे १२ फव्वारे का निर्माण किया गया है ।
दिल्ली – शिवलिंग विवाद पर बोले LG वीके सक्सेना
फव्वारों को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए,राजस्थान के कारीगर ने बनाई है कलाकृतियां – LG@LtGovDelhi #Delhi #G20Summit2023 @The_Dharms pic.twitter.com/DIw45AVsqy— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) September 2, 2023
भाजपा की नेता चारू प्रज्ञा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया था कि धौला कुआं में शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाए गए हैं । उस पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्यारोप लगाते हुए कहा, ‘ये फव्वारे भाजपा ने ही लगाए हैं ।’
संपादकीय भूमिकाऐसी कलाकृति शिवलिंग के आकार में होना भी चूक ही है; क्योंकि इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं । इसके लिए उत्तरदायी लोगों के विरुद्ध सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ! |