‘विक्रम’ लैंडर पर उपकरण द्वारा चंद्र के पृष्ठभाग पर मापे गए कंपन !

  • इस्रो ले रहा है कंपनों के पीछे के कारणों का शोध !

  • चंद्र पर भूकंप होते रहने की संभावना !

बेंगळुरू (कर्नाटक) –‘चंद्रयान-३’के ‘विक्रम’ लैंडर पर बिठाए गए ‘इंस्ट्रुमेंट ऑफ लुनार सिस्मिक एक्टिविटी’ (आइ.एल्.एस्.ए.) उपकरण ने चंद्र के पृष्ठभाग पर कंपनों की प्रविष्टी की है । यह भूकंप हो सकता है, इस दृष्टि से इस्रो कंपनों के पीछे के कारणों का शोध कर रहा है ।

१. ‘इस्रो’ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चंद्रयान-३ के विक्रम लैंडर पर आइ.एल.एस्.ए. उपकरण ‘मायक्रो इलेक्ट्रो मेकैनिकल सिस्टम’ (एम्.इ.एम्.एस्.) तंत्रज्ञान पर आधारित है । चंद्र के पृष्ठभाग पर ऐसे उपकरण भेजने का यह पहला अवसर है । इस उपकरण ने चंद्र पर कंपनों की प्रविष्टी की है ।

२. प्रज्ञान रोवर ने दूसरी बार चंद्र पर सल्फर होने की पुष्टि की है । इस्रो ने कहा है कि हम अब ढूंढ रहे हैं कि चंद्र पर सल्फर कहां से आया ? आंतरिक, ज्वालामुखी अथवा उल्का?