आज सुबह आकाश में छोडा जाएगा ‘आदित्य एल १’ यान !

  • भारत की पहली सूर्य मुहिम !

  • ४ माह उपरांत पृथ्वी से १५ लाख किलोमीटर दूरी पर पहुंचकर करेगा सूर्य का परीक्षण

बेंगलुरु (कर्नाटक) – भारत की पहली सूर्य मुहिम के अंतर्गत सूर्य का परीक्षण करने के लिए जाने वाले ‘आदित्य एल १’ यान २ सितंबर सुबह ११ बजकर ५० मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित कैप्टेन सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोडा जाएगा । ‘पी.एस.एल.वी. – सी ५७’ इस रॉकेट के माध्यम से इसे छोडा जाएगा । ‘आदित्य एल १’ ४ माह उपरांत पृथ्वी से १५ लाख किलोमीटर दूरी पर स्थित ‘लंग्रेस १’ इस स्थान पर पहुंचेगा । इसी स्थान पर स्थित रहकर यह यान सूर्य के बाहरी स्तर (कोरोना) का परीक्षण करने वाला है । इस स्थान से सूर्य १४ करोड ८५ लाख किलोमीटर दूरी पर है । ‘आदित्य एल १’ यान स्वयं के साथ ७ उपकरण लेकर जाने वाला है ।

१. ‘लंग्रेस १’ वन इस स्थान पर सूर्य और पृथ्वी गुरुत्वाकर्षण बल के कारण आपस में आकर्षित होते हैं । नासा के मातानुसार इस स्थान पर यान को स्थिर रहने के लिए कम ईंधन लगता है ।

२. सूर्य का स्वयं का तापमान ६ सहस्र डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक होते हुए भी उसके कोरोना का तापमान १० लाख डिग्री सेंटीग्रेड तक कैसे पहुंचता है , इसका अध्ययन यह यान करने वाला है ।