पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी समूह के ६ लोगों को बंदी बनाया
५ पिस्तौल और २० जिंदा कारतूस जब्त
अमृतसर (पंजाब) – पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान भागे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिडा के समूह से संबंधित ६ लोगों को बंदी बनाया । उनके पास से ५ पिस्तौल और २० जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं । इन आरोपियों ने अप्रैल २०२३ में पटियाला में २ लोगों की हत्या की थी और तभी से वे भागे हुए थे । बंदी बनाए गए आरोपी अन्य भी कुछ लोगों की हत्या करने की योजना बना रहे थे, ऐसा प्राथमिक जांच में सामने आया है । पाकिस्तान से मिलने वाले निर्देशों के आधार पर यह समूह कार्यवाहियां करता था ।
#BreakingNow: AGTF और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी.. #ISI से जुड़े 6 आतंकी गिरफ्तार, आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से है सभी का लिंक@spbhattacharya #AGTF #Punjab #Terrorist #PunjabPolice pic.twitter.com/SCTnfz3v6s
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 31, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसों को द्रुतगति न्यायालय में मुकदमा चलाकर फांसी का ही दंड होने के लिए प्रयास करना आवश्यक ! |