न्यायपालिका में भीषण भ्रष्टाचार है तथा न्यायाधीश अधिवक्ताओं द्वारा लिखित निर्णय ही सुनाते हैं !
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के प्रमुखमंत्री अशोक गेहलोत पर गंभीर आरोप !
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने पत्रकारों के साथ विचार विमर्श करते समय कहा कि वर्तमान में न्यायपालिका में बहुत भ्रष्टाचार है । मैंने सुना है कि कुछ अधिवक्ता लिखित देते हैं कि न्यायाीशों को क्या निर्णय देना है ? चाहे वह निचली न्याय व्यवस्था हो, अथवा ऊपरी ! इस प्रकार से ही निर्णय दिए जाते हैं । ‘यह स्थिति बहुत गंभीर है ? राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देशवासियों को इसका विचार करना चाहिए ।
सीएम गहलोत का न्यायपालिका पर आरोप, कहा- हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार #RajasthanNews #AshokGehlot https://t.co/ADAI9zDbQJ
— Rajasthan Patrika (@rpbreakingnews) August 30, 2023
संपादकीय भूमिकायदि ऐसा है, तो मुख्यमंत्री इसकी जांच के आदेश क्यों नहीं देते ? |