अन्यों का क्षेत्र अपना बताने की चीन की पुरानी आदत !
विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नए मानचित्र (नक्शे) पर चीन को सुनाया !
नई देहली – चीन ने अपने मानचित्र (नक्शे) में अरुणाचल प्रदेश एवं अक्साई चीन को अपने प्रदेश के रूप में दर्शाया है । इस पर भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अन्यों का क्षेत्र अपना बताने की चीन की पुरानी आदत है ।
#SJaishankarToNDTV | “Absurd Claims Don’t Make…” S Jaishankar To NDTV On China’s New Map https://t.co/YHXN6dJ03M#DecodingG20WithNDTV #MegaNDTVExclusive #NDTVDecodingG20 pic.twitter.com/AHXoRxmulx
— NDTV (@ndtv) August 30, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘चीन द्वारा मानचित्र (नकाशे) में जो क्षेत्र अपने दिखाए हैं, वे उसके नहीं हैं । ऐसा करना तो चीन की पुरानी आदत है । अक्साई चीन एवं लद्दाख भारत के अविभाज्य भाग हैं । इससे पूर्व भी चीन ने भारत के कुछ क्षेत्रों के मानचित्र (नक्शे) बनाए हैं । उसके दावा करने से कुछ नहीं होगा, हमारी सरकार की भूमिका स्पष्ट है । अन्यों के क्षेत्र अपने होंगे, ऐसा निरर्थक दावा करने से कुछ नहीं होगा ।’ एन.डी.टी.वी. समाचार वाहिनी को दिए साक्षात्कार में विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ऐसा बोल रहे थे ।