कैलिफोर्निया (अमेरिका) राज्य द्वारा सम्मत जातिभेद विरोधी विधेयक का हिन्दुओं ने किया विरोध !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के विधिमंडल ने जाति भेद विरोधी विधेयक को सम्मति दी है । ‘ए कोएलिशन ऑफ हिन्दूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (कोहना)’ नामक हिन्दू संगठन द्वारा उसका विरोध किया गया है । इस संगठन ने आरोप लगाया है कि यह कैलिफोर्निया के इतिहास का काला दिन है । इस विधेयक के अनुसार राज्य के समान नागरिक अधिकार कानून, शिक्षा एवं गृहनिर्माण संहिता में सुधार किया जा रहा है । इससे वंशावली के अंतर्गत संरक्षित नीति के रूप में जाति का समावेश किया गया है । यह विधेयक अमेरिका के हिन्दुओं को लक्ष्य करने के लिए है ।
In a black day for California History, the Assembly voted 50-3 to pass #SB403. The passing of a bill which is NOT facially neutral and written to specifically target Hindu Americans is the latest in a long line of unjust bills, (such as the Asian Exclusion Act), which were… pic.twitter.com/Mvosl21isy
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) August 29, 2023
इस विधेयक को सम्मति देने के कारण कैलिफोर्निया भेदभाव विरोधी कानून में जाति समाहित संरक्षित नीति करनेवाला अमेरिका का प्रथम राज्य प्रमाणित हुआ है । अमेरिका के जाति समानता मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं संगठनों ने इस विधेयक का समर्थन किया है ।