मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र हो-हल्ले के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित
विरोधी दलों द्वारा ५ दिन सत्र चलाने की मांग की गई थी !
इंफाल (मणिपुर) – मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र २९ अगस्त को बुलाया गया था । परंतु कामकाज आरंभ होते ही हो-हल्ला होने से वह अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है । ३ माह के उपरांत विधानसभा का सत्र बुलाया गया था । कांग्रेस के विधायक विधानसभा का सत्र ५ दिन चलाने की मांग कर रहे थे ।
The one day session of 12th Manipur legislative assembly was adjourned sine die by the speaker soon after proceedings begun amid ruckus by Congress MLAs.#Manipur #manipurvidhansabha #ManipurViolence #nenews pic.twitter.com/NE7EeUqn9G
— nenewslive (@NENEWS24x7) August 29, 2023
उनका कहना था कि राज्य की हिंसा पर चर्चा करने के लिए एक दिन पर्याप्त नहीं है । इससे पूर्व राज्य के कुकी-जोमी समाज के सभी १० विधायकों ने इस सत्र का बहिष्कार किया था । इसमें २ मंत्री भी सम्मिलित थे ।