चंद्रयान-३’ने चंद्रमा की भूमि का मापा तापमान !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘चंद्रयान-३’ अभियान के अंतर्गत चंद्रमा पर उतरे ‘विक्रम’ लैंडर में से बाहर आए ‘प्रज्ञान’ रोवर द्वारा अब छायाचित्र आने प्रारंभ हो गए हैं । अभी तक उसके द्वारा १० छायाचित्र भेजे गए हैं । ‘विक्रम’ लैंडर नेे चंद्रमा की भूमि के तापमान की रिपोर्ट भेजी है, यह जानकारी भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संगठन (‘इसरो’ने) दी । चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव की यह जानकारी प्राप्‍त करनेवाला भारत विश्‍व का पहला राष्‍ट्र बन गया है ।

१. ‘विक्रम’ लैंडर पर बिठाए गए चंद्रमा की भूमि का तापमान मापने के यंत्र ‘चैस्‍टी’ ने मापे तापमान के अनुसार भूमि से ८ सें.मी. गहराई में जाने पर -१० तथा भूमि के २ सें.मी. ऊपर ५० डिग्री सेल्‍सियस तापमान दिखाया गया है । इससे ध्‍यान में आया है कि चंद्रमा की भूमि तापमान स्‍थिर नहीं रह सकता है ।

२. इसरो ने इस तापमान का एक ग्राफ प्रसारित किया है । इसरो ने कहा है कि चंद्रमा की भूमि के तापमान में विविधता है । चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव की यह पहली जानकारी सामने आयी है तथा इसका गहन अभ्‍यास किया जा रहा है ।