भालाफेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपडा को मिला स्वर्णपदक !
४० वर्षों के उपरांत वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत को मिला प्रथम स्वर्णपदक !
बुडापेस्ट (हंगेरी) – यहां कार्यरत वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारतीय भालाफेंक खिलाडी नीरज चोपडा ने स्वर्णपदक जीता है । नीरज ने पाकिस्तान के खिलाडी को पराजित कर यह विजय प्राप्त की है । पिछले ४० वर्षों में वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत द्वारा प्राप्त यह प्रथम स्वर्णपदक है । पिछले वर्ष नीरज को रौप्य पदक मिला था । इससे पूर्व ऑलिंपिक प्रतियोगिता में नीरज को स्वर्णपदक मिला है ।
Neeraj Chopra brings home GOLD🥇 #NeerajChopra wins historic World Athletics Championships gold with incredible 88.17 throw in the javelin final. The other two Indian javelin throwers in contention – Kishore Jena and DP Manu – also produced impressive performances even as they… pic.twitter.com/713J5oV2zm
— Pinkvilla (@pinkvilla) August 28, 2023