देहली के ८ मेट्रो स्थानकों पर खालिस्तानियों ने लिखी भारत विरुद्ध घोषणाएं !
‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक खालिस्तानी संगठन का हाथ !
नई देहली – २७ अगस्त को खालिस्तान समर्थकों ने देहली के ८ मेट्रो स्थानकों पर ‘देहली बनेगा खालिस्तान’ ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ एवं ‘पंजाब इज नॉट इंडिया’ (पंजाब भारत नहीं है) ऐसी घोषणाएं लिखीं । तदनंतर पुलिस ने ये घोषणाएं पोंछ डालीं । देहली में अगले माह में ‘जी-२०’ परिषद होनेवाली है । इसके पूर्व ‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन भारत विरोधी वातावरण निर्माण करने का प्रयास कर रहा है । पुलिस ने कहा कि इस कारण ऐसी घोषणाएं लिखकर विरोध किया जा रहा है । पुलिस द्वारा इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर सीसीटीवी चित्रीकरण द्वारा जांच की जा रही है ।
Pro-Khalistan graffiti appear at many Delhi Metro stations ahead of G20 summit; probe under way
Ahead of the G20 summit in Delhi, controversial pro-Khalistani graffiti appeared at more than five metro stations in the national capital, on Sunday. https://t.co/EftpQ6MOOh
— The Times Of India (@timesofindia) August 27, 2023
खालिस्तान समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, इंडस्ट्री सिटी, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, पंजाबी बाग एवं नांगलोई आदि मेट्रो स्थानकों पर ये घोषणाएं लिखी हैं । इस घटना के उपरांत ‘सिख फॉर जस्टिस’ का पलायनवादी खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो प्रसारित किया है । जिसमें दिखाई देता है कि इन मेट्रो स्थानकों की भीत पर ये घोषणाएं लिखी हैं ।
संपादकीय भूमिकाखालिस्तानी संगठन को प्रतिबंधित करने पर भी वह इस प्रकार की गतिविधियां कर देश-विदेश में भारत विरोधी वातावरण का निर्माण कर रही है । सुरक्षा बलों के लिए ऐसे संगठनों को जड से उखाडकर उनका अस्तित्व मिटाना आवश्यक है ! ऐसा क्यों नहीं होता ?, सरकार को इस पर विचार करना आवश्यक है ! |