चंद्रमा, मंगल एवं शुक्र ग्रह तक पहुंचने की क्षमता; किंतु इसके लिए आत्मविश्वास वृद्धि करना आवश्यक है ! – इसरो प्रमुख श्रीधर सोमनाथ
|
तिरुवनंतपुरम (केरल) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख श्रीधर सोमनाथ ने चंद्रयान-३ अभियान की सफलता के उपरांत तिरुवनंतपुरम में पूर्णमिकवु भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की । इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीधर सोमनाथ ने कहा कि भारत के पास चंद्रमा, मंगल तथा शुक्र ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजने की क्षमता है; किंतु उसके लिए आत्मविश्वास में वृद्धि आवश्यक है । आत्मविश्वास बढ जाए, तो हम किसी भी ग्रह तक पहुंचने में सक्षम हैं ।
ISRO Chief S Somanath Says ‘India Capable To Travel to Moon, Mars and Venus’@isro #ISRO #SSomanath #Moon #Mars #Venus #SSomanath #IndianSpaceResearchOrganization https://t.co/wEEIGSno63
— LatestLY (@latestly) August 27, 2023
श्रीधर सोमनाथ ने आगे कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र के विकास के लिए अधिक वित्तीय निवेश की आवश्यकता है । हमारा लक्ष्य देश का विकास करना है ।
विज्ञान तथा अध्यात्म पर शोध करना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है !स्वयं को महान वैज्ञानिक समझने वाले पुरो(अधो) गामी नास्तिकों को करारा तमाचा ! इसकी संभावना नहीं है कि ये पुरो(अधो) गामी इसरो के प्रमुख सोमनाथ से कुछ सीखेंगे; क्योंकि उन्हें उनके बुद्धि प्रामाण्यवादी होने का अहंकार है ! श्रीधर सोमनाथ ने कहा, मैं एक शोधकर्ता हूं । चंद्रमा पर शोध, विज्ञान तथा अध्यात्म पर शोध करना मेरी जीवन यात्रा का एक महत्वपूर्ण भाग है । मैं मंदिरों में जाता हूं तथा अनेक धर्मग्रंथों का अध्ययन करता हूं । |