चीन का ‘युतु-२’ रोवर ४ वर्षों उपरांत भी चंद्रमा पर सक्रिय !

बीजिंग – भारत का चंद्रयान-३ ‘विक्रम लैंडर’ सहित चंद्रमा पर उतरा है । भारत चंद्रमा पर जाने वाला चौथा, तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला पहला देश हो गया है । इस लैंडर के अंदर का ‘प्रज्ञान रोवर’ अब बाहर आकर चंद्रमा के पृष्ठभाग पर चल रहा है ।

(सौजन्य : VideoFromSpace) 

प्रज्ञान रोवर चंद्रमा पर अकेला नहीं । चीन का ‘युतु-२’ नामक रोवर भी चंद्रमा पर है, और वो ४ वर्ष उपरांत अभी भी सक्रिय है । चीन का ‘युतु-२’ रोवर आज भी अनेक छायाचित्र चीन को भेज कर चीनी वैज्ञानिकों की सहायता कर रहा है । ‘युतु-२’ ‘रोवर’ ‘चांग ई-४’ यान के साथ भेजा गया था ।