२३ अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतराल दिन’ ! – प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का इस्रो के वैज्ञानिकों से संवाद !
बेंगळुरू (कर्नाटक) – ‘चंद्रयान-३’के ‘विक्रम लैंडर’ चंद्र पर उतरे, उस दिन प्रधानमंत्री मोदी ‘ब्रिक्स’ परिषद के उपलक्ष्य में दक्षिण अफ्रिका में थे । उनका विदेश दौरा समाप्त हुआ और भारत में लौटने पर वे ‘इस्रो’ के बेंगळुरू स्थित कार्यालय पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने इस्रो के वैज्ञानिकों से संवाद साधते हुए कहा कि २३ अगस्त को ‘चंद्रयान-३’ मुहिम सफल हुई थी । अपनी युवा पीढी को सदैव प्रेरणा मिले, इसलिए २३ अगस्त को भारत में ‘राष्ट्रीय अंतराल दिन’ (National Space Day) मनाया जाएगा ।
Interacting with our @isro scientists in Bengaluru. The success of Chandrayaan-3 mission is an extraordinary moment in the history of India’s space programme. https://t.co/PHUY3DQuzb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023
प्रधानमंत्री मोदी आगे बोले, भारत की युवा पीढी विज्ञान एवं तंत्रज्ञान से प्रभारित है और इसके पीछे हमारी अंतराल मुहिम की सफलता है । मंगलयान एवं चंद्रयान, इन मुहिमों की सफलता और आगामी गगनयान के कारण देश की युवा पीढी को नया उत्साह मिला है । भारत का प्रत्येक छोटा बच्चा वैज्ञानिक के रूप में अपना भविष्य देख रहा है । इसलिए आपने (वैज्ञानिकों ने) केवल चंद्र पर राष्ट्रध्वज नहीं फहराया है, अपितु एक बहुत बडी सफलता प्राप्त की है । इससे भारत की संपूर्ण पीढी जागृत हुई है और उन्हें नई ऊर्जा मिली है । आज आपने भारतीय बच्चों में आकांक्षा के बीज अंकुरित किए हैं, वे कल वटवृक्ष बनेंगे, ऐसा विश्वास भी मोदी ने इस अवसर पर व्यक्त किया ।