संबंध सुधारने के लिए लदाख सीमा पर शांति निर्माण करना आवश्यक !

  • ब्रिक्स परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शी जिनपिंग में भेट

  • प्रधानमंत्री मोदी का जिनपिंग का प्रतिपादन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

नई देहली – दक्षिण आफ्रिका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स देशों की परिषद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अत्यंत अल्प समय के लिए मिले । इस अवसर पर शी जिनपिंग से चर्चा करते समय प्रधानमंत्री बोले ‘भारत एवं चीन मे आपसी संबंध सुधारने के लिए लदाख की प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर शांति प्रस्थापित होना आवश्यक है  । परराष्ट्र मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर अधिकारियों के स्तरपर चल रही द्विपक्षीय चर्चा की व्याप्ति बढाने पर दोनों एकमत हुए हैं ।

क्वात्रा ने आगे कहा, ‘सीमाभाग में शांति रखना और प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा का आदर किया जाना, यह भारत-चीन संबंध सुधारने के लिए आवश्यक है । इस पृष्ठभूमि पर सीमा पर तनाव अल्प करने का प्रारंभ करने हेतु सैनिकी अधिकारी स्तर पर चर्चा की गति बढाने का आदेश अपने-अपने अधिकारियों को देने पर दोनों नेताओं ने अपनी सहमति दर्शाई ।