विश्व कुश्ती महासंघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित कर दी है !
चुनाव का आयोजन न करने का परिणाम !
चंदीगढ – भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा चुनाव का आयोजन न करने के कारण विश्व कुश्ती महासंघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित कर दी । विश्व कुश्ती महासंघ ने ३० मई को भारतीय कुश्ती महासंघ को पत्र भेजकर चेतावनी दी थी कि यदि ४५ दिनों तक (१५ जुलाई तक) भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव नहीं हुआ, तो सदस्यता निलंबित कर दी जाएगी ।
UWW ने सस्पेंड की भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्ता, दुनिया में तिरंगे के साथ नहीं खेल सकेंगे पहलवान
.
.
.#UWW #WFI #Wrestling #India #Election #WFINews #BrijbhushanSinghhttps://t.co/eKQvrkgAvp— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) August 24, 2023
पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव को २८ अगस्त तक स्थगित कर दिया है । ‘हरियाणा कुश्ती संगठन’ की याचिका पर सुनवाई करते समय न्यायालय ने इसे स्थगित किया है ।