(और इनकी सुनिए…) ‘चंद्रयान के साथ गए सभी यात्रियों को सलाम !’ – अशोक चांदना, क्रीडामंत्री (राजस्थान कांग्रेस सरकार)
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के क्रीडामंत्री का ‘अ’ज्ञान !
जयपुर (राजस्थान) – ‘चंद्रयान-३’ चंद्र पर सफलता से उतरने पर देश-विदेश से भारत पर अभिनंदन का वर्षाव हो रहा है । इस अवसर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के क्रीडामंत्री अशोक चांदना ने भी अभिनंदन किया । पत्रकारों से बोलते समय उन्होंने कहा, ‘‘हम सफल हुए एवं सुरक्षित उतरे । चंद्रयान के साथ चंद्र पर गए यात्रियों को मैं सलाम (नमस्कार) करता हूं । अपने देश ने विज्ञान एवं अंतरिक्ष शोध में एक और कदम बढाया है, इसके लिए मैं सभी देशवासियों का अभिनंदन करता हूं ।’’ चंद्रयान के साथ किसी व्यक्ति के न जाने पर भी इस प्रकार के विधान करने से अशोक चांदना का अज्ञान उजागर हुआ और उन पर सामाजिक माध्यमों से आलोचना की जा रही है ।
राजस्थान के खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना जी चांद पर जाने वाले यात्रियों को सलाम कर रहे हैं।
मंत्री जी, ये चंद्रयान है। गगनयान प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अगले कार्यकाल में यात्रियों के साथ चांद पर जाएगा।@JPNadda @JoshiPralhad @ArunSinghbjp @cpjoshiBJP… pic.twitter.com/p069P6m6RY
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 23, 2023
ममता बैनर्जी ने ‘राकेश शर्मा’ के स्थान पर ‘राकेश रोशन’ कहा !
बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने चंद्रयान की प्रशंसा करते हुए वर्ष १९८३ में रूस के यान से अंतरिक्ष में गए भारतीय वायुदल के अधिकारी राकेश शर्मा का उल्लेख करते समय अभिनेता ‘राकेश रोशन´ का उल्लेख किया, इससे उनकी भी सामाजिक माध्यमों द्वारा आलोचना की गई ।
Didi #Chandrayan3 ki landing ke jagah ‘Koi Mil Gaya’ dekh ke aayi hai 😭😭🤣🤣🤣🤣 Rakesh Roshan 😭 pic.twitter.com/ELABg07hFw
— Facts (@BefittingFacts) August 23, 2023
संपादकीय भूमिका‘संपूर्ण जगत का ज्ञान हमें ही है’, इस अवधारणा में रहनेवाले भारतीय राजनेताओं का यह एक प्रातिनिधिक उदाहरण है, ऐसा कोई कहे तो इसमें अनुचित क्या है ? |