सनातन के ‘देवताओं की उपासना’ ग्रन्थमाला के ग्रन्थ

श्रीकृष्ण (लघुग्रन्थ)

  • श्रीकृष्ण के विविध नाम और उनका अर्थ
  • श्रीकृष्ण की गुण-विशेषताएं और कार्य
  • सुदर्शनचक्र की रचना और विशेषताएं
  • श्रीकृष्ण की उपासना अन्तर्गत कुछ कृत्य

गीता का परिचय करानेवाला सनातन का ग्रन्थ !

गीताज्ञानदर्शन

प्रस्तुत ग्रन्थ में महान धर्मग्रन्थ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के प्रत्येक अध्याय में वर्णित तत्त्वज्ञान, साधना तथा उसका फल बताया है । आवश्यक स्थान पर विषय स्पष्ट करनेवाला सुगम विवेचन भी किया है । इससे प्रायः कठिन लगनेवाली गीता समझना सामान्य मनुष्य के लिए भी सरल हो गया है !