पाकिस्तान के प्रसारमाध्यमों को ‘चंद्रयान-३’ चंद्रमा पर उतरते हुए सीधा प्रक्षेपण करना चाहिए !
‘चंद्रयान-२’ की विफलता पर उपहास उडानेवाले पाकिस्तान के भूतपूर्व मंत्री की चुनौती !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के भूतपूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर आवाहन किया था कि पाकिस्तान के प्रसारमाध्यमों को सायंकाल ६ बजे ‘चंद्रयान-३’ चंद्रमा पर उतरते हुए सीधा प्रक्षेपण करना चाहिए । उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मानवजाति के लिए, विशेषरूप से शास्त्रज्ञों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है । भारत के अंतरिक्ष समुदाय का बहुत अभिनंदन ।’
Pak media should show #Chandrayan moon landing live tomorrow at 6:15 PM… historic moment for Human kind specially for the people, scientists and Space community of India…. Many Congratulations
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 22, 2023
विशेष बात यह है कि वर्ष २०१९ में जब वे मंत्री थे, तब भारत का ‘चंद्रयान-२’ चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तभी फवाद चौधरी ने भारत की घृणास्पद आलोचना की थी ।
संपादकीय भूमिकायह क्या कम है कि पाकिस्तान के भूतपूर्व मंत्री को अब खेद लग रहा है ! |