बंगाल में ममता बनर्जी ने इमाम, मुअज्जिन एवं पुजारियों के वेतन में ५०० रुपए की बढोतरी की !

अब इमामों को मिलेंगे ३ सहस्र रुपए, तो पुजारियों को डेढ सहस्र रुपए !

(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवानेवाला)
(मुअज्जिन अर्थात मस्जिद में नमाज के लिए अजान देकर लोगों को बुलानेवाला)

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंजीकृत इमाम, मुअज्जिन एवं पुजारियों को दिए जानेवाले मासिक वेतन में ५०० रुपए की वृद्धि की है । अब इमामों को मिलेंगे ३ सहस्र रुपए, तो पुजारियों को डेढ सहस्र रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा । साथ ही मुअज्जिनों को अब २ सहस्र ५०० रुपए मिलेंगे । बंगाल में ३० सहस्र इमाम एवं २० सहस्र मुअज्जिन हैं । वक्फ बोर्ड के माध्यम से सरकार उनको वेतन देती है ।

संपादकीय भूमिका

  • मुसलमानों को हिन्दुओं से दुगुना वेतन देकर ममता बनर्जी की सरकार कहती है, ‘हम धर्म निरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक हिन्दुओं को गौण स्थान दे रहे हैं ।’ क्या ममता बनर्जी सरकार को चुनाव में जितानेवाले हिन्दुओं को यह स्वीकार्य है ?
  • ‘धर्म के नाम पर वेतन देते समय यह भेदभाव क्यों ?’, धर्म निरपेक्षतावादी एवं आधुनिकतावादी कभी ऐसा प्रश्‍न नहीं पूछेंगे, यह ध्यान में लें !