(और इनकी सुनिए…) ‘कांग्रेसी अब ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ कह रहे हैं ! – पूर्व राज्यपाल कुरेशी
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल कुरेशी का शोरगुल !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य की राजनीति अच्छी तरह से गर्म है । इस पृष्ठभूमि पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित विधान किया है । कांग्रेस नेता कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी ने हिंदुत्व की दिशा में बढाए कदम के कारण कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने नाराजगी व्यक्त की है । कांग्रेस के हिंदुत्व की ओर झुकने के कारण उन्होंने टिप्पणी की है । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष पर विदिशा में आयोजित अल्पसंख्यकों के अधिवेशन में उन्होंने किया भाषण सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । उन्होंने कहा, ‘नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्रा निकाल रहे हैं । ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ ऐसा कह रहे हैं । कांग्रेस कार्यालय में देवताओं की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं । जय गंगा माता, जय नर्मदा माता ऐसे नारे दे रहे हैं, यह लज्जास्पद है ।’
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस पर बोला हमला..
हिन्दुत्व की माला जपने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कांग्रेस नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूबने की दी सलाह#AzizQureshi #Congress #Hindutav #Muslim pic.twitter.com/sPEKLSfd0G
— India TV (@indiatvnews) August 22, 2023
(और उनकी सुनिए…) ‘मुसलमान ने हाथ में चूडियां नहीं पहनी हैं !’ – अजीज कुरैशी
अजीज कुरैशी ने कहा, “आप हमारे घर, दुकान जलते हैं, आप हमारी माता-बहनों का अपमान करते हैं । (इसे कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ! धर्मांध मुसलमान हिन्दुओं के घर जलते हैं, हिन्दुओं की युवतियों को लव जिहाद में फंसाते हैं, उनका धर्म परिवर्तन करते हैं, यही वास्तविकता है । – संपादक) हम एक सीमित मर्यादा तक सहन करेंगे; लेकिन जब पानी सिर से ऊपर जाएगा, तब मुसलमान हाथों में चूडियां पहनकर नहीं बैठेंगे । २२ करोड मुसलमानों में से २ करोड मुसलमान मारे गए, तो भी कुछ अडचन नहीं ।”
संपादकीय भूमिकाहिन्दू ऐसी धमकियों से स्वयं की रक्षा करने के लिए तैयार है क्या ? |
मुसलमान आपके गुलाम नहीं !
अजीज ने आगे कहा कि, कांग्रेस सहित देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को हम बताना चाहते हैं कि मुसलमान आपके गुलाम नहीं हैं । आप उन्हें नौकरियां नहीं देते, उन्हें पुलिस, सेना में नहीं लेते; तो मुसलमान आपको क्यों मत दें ? (मतदान नहीं करना है, तो नागरिक के रूप में इस देश में रहते ही क्यों हैं, पाकिस्तान चले जाना चाहिए, ऐसा किसी को लगे तो इसमें क्या गलत है ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|