‘इसरो’ की भर्ती परीक्षा में ‘कापी’ (नकल) करते हुए पकडे गए दो परीक्षार्थियों को हरियाणा से बंदी बनाया गया !
तिरूवनंतपुरम (केरल) – ‘विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र’ में (‘वी.एस.एस.सी.’ में) तांत्रिक कर्मचारियों की भर्ती के लिए ‘इसरो’ द्वारा आयोजित परीक्षा में कापी करने के अपराध में हरियाणा के २ परीक्षार्थियों को बंदी बनाया गया है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण में एक व्यक्ति द्वारा दूरभाष से सूचित करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा में 'मुन्ना भाई' स्टाइल में नकल करते हुए दो उम्मीदवार गिरफ्तार #ISRO https://t.co/E5xj1aC3Un
— AajTak (@aajtak) August 21, 2023
पुलिस ने कहा कि दोनों परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के छायाचित्र खींचकर चल-दूरभाष द्वारा अन्य एक व्यक्ति को भेज रहे थे, जो चल-दूरभाष द्वारा ही दोनों को उन प्रश्नों के उत्तर बता रहा था । दोनों परीक्षार्थी ‘ब्लूटूथ डिवाईस’ द्वारा उसे सुन रहे थे ।