हम तुम्हारी चमडी उधेड के रख देंगे ! – पश्तून नेता ने दी पाकिस्तानी सेना को धमकी
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – यहां सर्वोच्च न्यायालय के सामने पाकिस्तान के पश्तून क्षेत्र के नेताओं द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सहस्रों लोग सम्मिलित हुए थे । इन नेताओं ने धमकी दी कि यदि पश्तून लोगों की आवाज नहीं सुनी गई, तो स्वतंत्रता सग्राम होगा । इस समय यह चेतावनी भी दी गई है कि हमें अन्य किसी भी रूप में इस्लामाबाद आने के लिए बाध्य न करें । पाकिस्तानी सेना केवल गुंडागर्दी में विश्वास रखती है । ऐसी सेना की हम क्या स्थिति करेंगे, यह आप देखेंगे ! वर्ष १९७१ में बंगाली लोगों ने सेना का अस्तित्व (नामो-निशान) मिटा दिया था; परंतु पश्तून लोग सेना की चमडी उधेड देंगे ।
पश्तूनों ने पाकिस्तान से की आजादी की मांग, सेना को दी खुलेआम धमकी, कहा- 'बांग्लादेशियों ने सिर्फ पतलून उतारी, हम चमड़ी उतार देंगे'#Pakistan #PashteenProtest #SupremeCourthttps://t.co/9qGxSam2il
— ABP News (@ABPNews) August 20, 2023
‘पश्तून तहफुज आंदोलन’ के प्रमुख मंजूर पश्तीन ने बलुचिस्तान, सिंध, गिलगिट-बाल्टिस्तान एवं पंजाब प्रांतों के उपेक्षित लोगों को प्रदर्शन में सहभागी होने की चुनौती दी ।