बडवानी (मध्य प्रदेश) में हिन्दू युवती से बलपूर्वक विवाह करने का प्रयत्न करने वाला कट्टरपंथी बंदी बनाया गया !
हिन्दू संगठनों द्वारा विवाह का विरोध करने पर पुलिस की कार्रवाई !
बडवानी (मध्य प्रदेश) – शोएब खान उपनाम मुन्नू नामक युवक एक हिन्दू युवती से बलपूर्वक विवाह रहा है, यह ज्ञात होने के उपरांत, हिन्दू संगठनों के विरोध के कारण विवाह नहीं हो सका । उसी समय भारी संख्या में पुलिस पहुंची तथा शोएब को बंदी बना लिया । उसके विरुद्ध बलात्कार एवं धर्मांतरण के आरोप में प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । कट्टरपंथी शोएब युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बहुत दिनों तक उसका यौन शोषण करता रहा ।
Madhya Pradesh: Bajrang Dal and VHP bust a love jihad case in Barwani just before nikah, Muslim youth booked under rape charges and freedom of religion acthttps://t.co/xpOWC1VcsR
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 20, 2023