‘चंद्रयान-३’ का ‘लैंडर विक्रम’ चंद्रमा से केवल २५ किलोमीटर की दूरी पर !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – भारत का ‘चंद्रयान-३ ’के ‘लैंडर विक्रम’ ने पुनः एक बार अपनी गति धीमी करने में सफलता प्राप्त की है । अब वह चंद्रमा से केवल २५ किलोमीटर की दूरी पर परिक्रमा कर रहा है । २३ अगस्त सायंकाल ५.४७ को वह चंद्रमा पर उतरेगा । दो दिन पूर्व लैंडर विक्रम ने अपनी गति कुछ मात्रा में धीमी की थी ।

भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था ने (इसरो’) ट्वीट कर बताया कि अब लैंडर विक्रम की आंतरिक जांच की जाएगी ।