चीन द्वारा ऑस्ट्रेलिया के समुद्र में चल रही सैनिकी अभ्यास की ३०० उपग्रहों द्वारा जासूसी !
सैनिकी अभ्यास में भारत, अमेरिका और जापान का भी सहभाग
नई देहली – चीन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के समीप समुद्र में चल रही सैनिक अभ्यास की जासूसी करने के लिए उसके ३०० से अधिक उपग्रहों का प्रयोग कर रहा है ।
अंतरिक्ष से जासूसी! भारत के युद्धाभ्यास से बौखलाया चीन, निगरानी के लिए तैनात किए 300 उपग्रह#China #Spying https://t.co/n38aZIStFd
— Zee News (@ZeeNews) August 19, 2023
यह सैनिकी अभ्यास १० अगस्त से २१ अगस्त तक चलने वाला है , जिसमें ऑस्ट्रेलिया सहित भारत, अमेरिका और जापान की नौसेना का सहभाग है । इसके पहले अमेरिका में हुए सैनिकी अभ्यास पर भी चीन द्वारा उपग्रहों के माध्यम से ध्यान रखने की जानकारी सामने आई थी ।