हिमाचल प्रदेश में सतत वर्षा के कारण अभी तक ३३० लोगों की मृत्यु
|
नई देहली – हिमाचल प्रदेश में सतत वर्षा के कारण अभी तक ९ सहस्र से अधिक घरों को हानि पहुंची है । उनमें दरारें आ गई हैं । ये घर कभी भी गिर सकते हैं । राज्य में अभी तक ३३० लोगों की मृत्यु हुई है । ११ सहस्र लोग स्थलांतरित हुए हैं । राज्य के १२ में ११ जनपदों के ८५७ मार्ग बंद हैं । कहा जा रहा है कि बाढ तथा भूस्खलन के कारण राज्य में १० सहस्त्र कोटि रुपए से भी अधिक की हानि हुई है ।
हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, 330 लोगों की मौत; 12 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त#HimachalDisaster #HimachalFloods #HimachalPradesh @ndmaindiahttps://t.co/GO4JLaKi5t
— Dainik Jagran (@JagranNews) August 19, 2023
पंजाब में भी सतत वर्षा के कारण बाढ की स्थिति निर्माण हो गई है । फिरोजपुर का आरजी बांध गिरने के कारण १५ गावों का संपर्क टूट गया है । फिरोजपुर के ५० गांवों में बाढ की स्थिति है ।