कश्मीर के जिहादी आतंकवादी यासिन मलिक की पत्नी को पाकिस्तान सरकार ने बनाया परामर्शदार्त्री !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – कश्मीर के जिहादी आतंकवादी यासिन मलिक की पत्नी मुशाला मलिक को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार (केयर टेकर) के प्रधान मंत्री अनवारुल हक कक्कड ने मानवाधिकारों एवं महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में विशेष परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया है । मुशाल मलिक एक पाकिस्तानी नागरिक हैं । वर्तमान में यासिन मलिक देहली के तिहाड कारागृह में बंदी हैं । दोनों का विवाह वर्ष २००९ में हुआ था । दोनों की आयु में २० वर्षों का अंतर है । इनकी एक बेटी है । मुशाल मलिक सदैव भारत विरुद्ध वक्तव्य देती रहती हैं । पाकिस्तान में चुनाव होंगे । इसलिए शरीफ सरकार बरखास्त कर दी गई है तथा अस्थायी सरकार स्थापित की गई है ।
आतंकी यासीन मलिक की प्रोपेगेंडाबाज बीवी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल-हक काकर ने अपना सलाहकार बनाया है।#YasinMalik #Pakistanhttps://t.co/gNzqteNY0I
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 18, 2023
संपादकीय भूमिकाआतंकवादी की पत्नी पाकिस्तान सरकार को किस प्रकार के परामर्श देगी, अलग से यह कहने की आवश्यकता नहीं ! मूलतः पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है । इसलिए उसके परामर्शदाता भी उसी विचार के होंगे ! |