श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में प्राणत्याग करने वालों का सम्मान करने की मांग !

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को भेजा प्रस्ताव !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीरामजन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य श्रीराममंदिर का काम युद्ध स्तर पर चालू है । इस मंदिर के लिए ५०० वर्ष हिन्दुओं द्वारा आंदोलन किया गया था । इस आंदोलन में सहस्रों हिन्दुओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया । इन रामभक्तों का योग्य सम्मान करने का प्रस्ताव श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सामने रखा गया है । इस प्रस्ताव में ऐसे रामभक्तों के पुतले जगह-जगह बनाना, यहां के चौराहे और रास्तों को उनके नाम देना, इस प्रकार की मांग की गई है । इस प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है ।

श्रीरामजन्मभूमि के आंदोलन में सहस्रों लोगों द्वारा दिए गए बलिदान की जानकारी मिलना कठिन होने के कारण उनके पुतले बनाए जाना संभव नहीं होगा, ऐसा सूत्र रखा गया है । श्रीराममंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वालों की अचूक जानकारी है, उनको आंदोलन के विषय का संग्रहालय बनाकर उसमें स्थान दिया जा सकता है, ऐसा भी प्रस्ताव न्यास के सामने रखा गया है ।