६०० वर्ष पूर्व कश्मीर में सभी लोग हिन्दू थे; धर्मांतरण के कारण वे मुसलमान हुए !
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का स्पष्टीकरण !
डोडा (जम्मू-कश्मीर) – हमारे पास कश्मीर का उदाहरण है, ६०० वर्ष पूर्व कश्मीर में एक भी मुसलमान नहीं था, कश्मीरी हिन्दुओं का इस्लाम में धर्मांतरण किया गया था । केवल भारत ही नहीं तो विश्व भर में इस्लाम धर्म स्वीकारा गया था । इस्लाम १ सहस्र ४०० वर्ष प्राचीन है; लेकिन हिन्दू धर्म उससे भी प्राचीन है, ऐसा स्पष्टीकरण ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी’ के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने किया है । वह ९ अगस्त के दिन यहां हुए एक सम्मेलन को संबोधित करते समय बोल रहे थे । इसका वीडियो अब सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । ‘धर्म को राजनीति से न जोडा जाए । लोग धर्म के आधार पर मतदान न करें’, ऐसा आवाहन भी गुलाम नबी आजाद ने इस समय किया ।
Watch: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान- ‘हिन्दू धर्म इस्लाम से पुराना, 600 साल पहले कश्मीर में सब कश्मीरी पंडित थे’ @romanaisarkhan https://t.co/smwhXUROiK#GhulamNabiAzad #JammuKashmir #India pic.twitter.com/ColJryJHBi
— ABP News (@ABPNews) August 17, 2023
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि, हमने यह राज्य हिन्दू, मुसलमान, दलित और कश्मीरी लोगों के लिए बनाया है । यह हमारी भूमि है । यहां बाहर से कोई नहीं आया है । मैंने संसद में ऐसी अनेक बातें देखी हैं जो आप तक नहीं पहुंचती । हमारे एक सहकारी सांसद ने कहा, ‘कश्मीर में कुछ लोग बाहर से आए हैं’; लेकिन मैंने इसे नकार दिया । हमारे भारत में इस्लाम लगभग १ सहस्र ४०० वर्ष प्राचीन है । हिन्दू धर्म उसकी तुलना में बहुत अधिक प्राचीन है । १०-२० लोग मुगल सेना से यहां आए और उन्होंने हिन्दुओं का धर्मांतरण किया ।
संपादकीय भूमिकाभारत के मुसलमानों का यही इतिहास है । इस कारण उन्हें इतिहास में हुई गलतियां सुधार कर पुन: हिन्दू धर्म में आना चाहिए और देश के विकास में सहभागी होना चाहिए ! |